बैंक परीक्षा (आई बी पी एस) की तैयारी कैसे करें



आई बी पी एस द्वारा आयोजित संयुक्त लिखित परीक्षा (Common Written Examination) 19 सार्वजनिक बैंकों के लिए एक साथ होता है। आई बी पी एस, संयुक्त लिखित परीक्षा तीन भागो में होता है – क्लर्क लेवल, प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर। यह परीक्षा एक साल में पांच बार होता है। जिसमे दो परीक्षा प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ), दो परीक्षा क्लर्क लेवल और एक परीक्षा स्पेशलिस्ट ऑफिसर का होता है। इस परीक्षा का स्कोर कार्ड एक साल तक के लिए वैध रहता है।

आई बी पी एस, संयुक्त लिखित परीक्षा में पांच क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है –
1. रीजनिंग
2. न्यूमरिकल एबिलिटी
3. इंग्लिश लैंग्वेज
4. जनरल अवेयरनेस
5. कम्प्यूटर नॉलेज

  • सबसे पहले आप यह तय करें कि आपको किस लेवल के परीक्षा का तैयारी करना हैं और इसके अनुसार ही सही रणनीति बनाएं।
  • परीक्षा में सफल होने के लिए प्रश्नों के पैटर्न को समझना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप Question bank का सहारा ले सकते है।
  • किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट अहम है। इसीलिए आप प्रश्नों का अभ्यास अधिक करे और प्रश्न को हल करने के लिए शॉर्टकट ट्रिक अपनाएं। किसी एक प्रश्न में उलझे ना रहें, जिस प्रश्न को जानते हैं पहले उसी प्रश्न को हल करें और किसी एक सेक्शन के सभी प्रश्नों को बनाना जरूरी नहीं हैं।
  • आप प्रश्नों के निगेटिव मार्किंग पर ध्यान रखें।
  • आप कभी भी परीक्षा का शुरुआत न्यूमरिकल एबिलिटी या रीजनिंग से ना करें। सबसे पहले जनरल अवेयरनेस या कम्प्यूटर नॉलेज के प्रश्न को हल करें।

2 Comments

  1. Ajita Pandey

    Nice tric to success in future for government job thanku sir

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.