पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध



हमारा पर्यावरण दिन-ब-दिन प्रदूषित होता जा रहा है और पर्यावरण को प्रदूषित करने में अभी सबसे बड़ा हाथ मानव का ही है। आधुनिक समय में मानव जीवन में हो रहे बदलाव के कारण मनुष्य अब पर्यावरण को काफी प्रदूषित करने लगा है। अब लोग ज्यादा से ज्यादा बिजली की खपत कर रहे हैं जिसकी वजह से पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ती जा रही है। लोग धड़ल्ले से पॉलिथीन और पेट्रोलियम प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते जा रहे हैं जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है। कई सारे पशु पक्षी पॉलिथीन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं।

मनुष्य ऐसे कई सारे सामानों का इस्तेमाल कर रहा है जिसको बनाने में कई हानिकारक केमिकल का प्रयोग किया जाता है और जब वह सामान फेका जाता है तो वह खतरनाक केमिकल वातावरण में आ जाता है जिससे वातावरण प्रदूषित हो जाता है। आज अगर आप किसी ट्रेन यात्रा पर जाएं तो आपको पानी की बोतलें बिखरी हुई मिलेंगी, लोग पर्यावरण की चिंता नहीं करते हैं और प्लास्टिक के सामान और बहुत सारे खाने-पीने के सामान इधर उधर फेंक देते हैं जिसका खामियाजा अंततः हम सभी लोगों को उठाना पड़ता है।

पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की अधिक मात्रा से पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है, इसकी वजह से कई सारे देश समुद्र में डूब सकते हैं। मनुष्य पर्यावरण को प्रदूषित सिर्फ अपने आसपास की जगह ही नहीं कर रहे हैं बल्कि अब तो अंतरिक्ष में भी प्रदूषण फैलने लगा है और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों की चोटियों पर भी प्रदूषण होने लगा है वहां भी लोग जाते हैं तो प्रदूषण फैला कर आते हैं। पर्यावरण की समस्या धीरे-धीरे गंभीर होती जा रही है और वह समय दूर नहीं होगा जब मनुष्यों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। अगर पर्यावरण यूं ही प्रदूषित होती रहेगी तो पर्यावरण प्रदूषण बढ़ने से लोगों में बीमारियां बढ़ती जाएगी और इसका बच्चों में खासा असर देखा जा रहा है। अगर प्रदूषण की रफ्तार यूं ही जारी रही तो हमारे खाने-पीने का सामान भी पूरी तरह प्रदूषित हो जाएगा और फिर लोगों को स्वच्छ खाना भी मिलना मुश्किल हो जाएगा।

मनुष्य प्रजाति ज्यादा से ज्यादा दिन पृथ्वी पर टिके रहे इसके लिए यह जरूरी है कि हमारा पर्यावरण प्रदूषित नहीं हो। हमलोगों को अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने का भरपूर प्रयास करना चाहिए और किसी को भी प्रदूषण फैलाने का अधिकार नहीं होना चाहिए। लोगों को प्रदूषण नहीं फैलाना चाहिए और अगर वह किसी और को प्रदूषण फैलाते हुए देखे तो उन्हें रोकना और समझाना चाहिए। पर्यावरण को अच्छा बनाने के लिए लोगों को स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए।

(word count: 450)

41 Comments

  1. nice one this is the greatest essay of on people

    Anishdeeppeter

  2. Nisha

    Thik tha mujhe aise niband pasand hai jo ki bahut simply word mai ho

  3. Shalu jha

    Hmme aapne INDIA ko clean rkhna chahiye or suwkhchh bharat aviyan ka pakan krna chahiye 😟😟😟

  4. अनाम

    Great information 🌺🌻🍀🌹🌷🌸🍁🌼save trees it saves environment

  5. Geetanjali SAHU

    Hmme apne India ko swach rkhana chahiye meine Aaj Tay kiya h mei apne India ko neat and clean rakhongi

  6. Henna

    Clean 🌹🌸🥀🌳🍁 earth

    Green 🌳🌲 earth

    Nice Essay

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.