समय का महत्व पर निबंध



अगर किसी आदमी से पूछा जाए कि सबसे कीमती चीज क्या होता है तो ज्यादातर लोगों का जवाब होगा सोना, चांदी, हीरा आदि, लेकिन बहुत कम लोग ऐसे मिलेंगे जिनका जवाब होगा समय। सही बात तो यह है कि समय बहुत ही ज्यादा कीमती है, सोने-चांदी, हीरे से कई गुना इसकी कीमत है। एक बार जो समय बीत जाता है वह दोबारा कभी भी नहीं आता है, चाहे उसके लिए कितना ही पैसा क्यों नहीं खर्च कर लिया जाए। समय एक सीमित धन है जो आपके ना चाहने के बाद भी खर्च होगा ही और यह खरीदा भी नहीं जा सकता है।

किसी भी आदमी को समय का महत्व समझना चाहिए और एक-एक पल का सदुपयोग करना चाहिए और समय को कभी भी व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। आप समय का उपयोग कुछ सीखने में कर सकते हैं, अपने व्यापार को बढ़ाने में कर सकते हैं। इस तरह समय का सदुपयोग करने से भविष्य में आपके और आपके परिवार को फायदा ही होगा। अगर समय का सही से उपयोग नहीं किया जाएगा तो बाद में वह काम, समय के अभाव में आप बिल्कुल नहीं कर पाएंगे। एक बार वक्त हाथ से निकल गया तो फिर हाथ मलने के अलावा कुछ नहीं किया जा सकता है।

ऐसे बहुत सारे लोग हैं और कुछ विद्यार्थी भी ऐसे हैं जिन्हें समय का महत्व पता नहीं है वह लोग ज्यादातर समय गप्पे हांकने, सिनेमा देखने, tv देखने, खेलने-कूदने, वीडियो गेम खेलने या फिर सोने में अपना समय नष्ट करते हैं। ऐसे लोग जब परीक्षा देना हो या फिर कोई काम करना हो तो मुसीबत में पड़ जाते हैं, क्योंकि उन्होंने इसकी तैयारी नहीं की होती है। अगर समय को यूं ही व्यर्थ किया जाए तो उस आदमी को कभी ना कभी मुसीबत उठानी ही पड़ती है। जो लोग अपने समय का अच्छी तरह सदुपयोग करते हैं वह लोग आगे के जीवन में काफी सफल होते हैं, कई छात्र बड़े-बड़े कॉम्पिटिशन में काफी अच्छी सफलता पाते हैं। इसलिए हम सभी लोगों को समय की कीमत समझते हुए इसके एक-एक पल का अच्छी तरह उपयोग करना चाहिए। जितना ज्यादा समय का अच्छी तरह उपयोग करेंगे, आपको उतना ही अच्छा फल मिलेगा।

(word count:350)

86 Comments

  1. AMAN VAIDYA

    This is really very good essay I’m in favour of this.TIME is very important for us so don’t waste it.

  2. Aryan rathore mishra

    Thanks for the essay. Its true we should respect time. It is very precious.😊💐

  3. मनोज नष्टे े

    बहुत अच्छा लेख है। इस तरह के लेख लिखने जाअो।

  4. मनोज नष्टे

    It is right that the time is very important for our life and lost time never found again.

  5. Anitta Praveen

    it is a excellent thing to read and write.all must read this and write or share about it to everyone in the world because it is so amazing to read. as all should want to know about this important artical name samay ka mahathua……….

  6. ananya

    Time is very precious for life . Thank you for your good essay .

  7. Jaskaranpreet singh

    if u respect the time than time will respect you

  8. ROHIT Yadav

    Very Good and inspiring for all of us . So share it so that many students will read this excellent essay . Each and every one of us should respect time and use it very much carefully.

  9. ROHIT Yadav

    It is a very Good essay so share it as much as you can. It is very much inspiring for all of us. So we all must use time very much carefully.

  10. Deeksha singj

    Very true that time is money 👍😢😢☺😊👍👌💐🎂😑😍😎😈

  11. Sujit Yadav

    Very true written and interesting I like it.Time is very important in our life and other also.

  12. Archita chaudhary

    Its very important to understand time’s value. I understood it. And I’m sure you even understood the value of TIME.⌛⌛⌛

  13. Jaspal Singh Bhati

    It is right because if we will not do are work on time then that is are problem then what will time do

  14. Jomia

    It is so good. I understood the value of time. Time is precious if we waste it,it wont come back ever again.Mahatma gandhi carried a small clock in his waist. He did it because he didnt want to waste time. Hats off to him.

  15. Lovejit

    Very nice Time is very important for us and we should respect it. If we give respect to time it will also respect us

  16. Mouli Ghosh

    It is a good one. Really time is so precious…

  17. Akhilesh bode

    Yes time is very important for our life I like one line most “की लोग कहते है कि सोना ,चांदी सबसे कीमती है पर कुछ ही लोग कहते है कि समय ही सबसे कीमती है”
    Thanks

  18. Tejas

    TiMe Is GoLd 💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎

    💎💎💎💎💎💎

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.