हिन्दी में मोबाइल में कैसे लिखें?



अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में हिंदी में कुछ लिखना चाहते है, जैसे कि कांटेक्ट डिटेल्स, एसएमएस (sms) या कोई नोट्स लिखना हो और आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल कर रहें हो तो आप आसानी से कुछ सेटिंग चेंज करके कुछ भी हिंदी में लिख सकते है। इसके लिए आप अपने एंड्रॉइड मोबाइल फ़ोन के सेटिंग पर जाएँ और निम्न तरीके से सेटिंग बदलें –

1. सेटिंग में जा कर Personal में “Language & Input” को दबाएं।

2. उसमें आपको “Keyboard and Input Methods” के अंतर्गत Android Keyboard (AOSP) मिलेगा।

3. अब आपको Android Keyboard (AOSP) सेलेक्ट करना है।

4. अब आपको Android Keyboard (AOSP) की सेटिंग में क्लिक करना है।

5. Android Keyboard (AOSP) की सेटिंग में Input language को दबाएं।

6. अब आपको बहुत सारे लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा, उस ऑप्शन में से इंग्लिश को हटा दें और हिंदी को सेलेक्ट कर लें।

7. अब आपके मोबाइल का कीबोर्ड पूरी तरह हिंदी में होगा। उसमे upper case को दबा कर अलग-अलग अक्षर चुन सकते है।

8. अगर आप हिंदी और इंग्लिश दोनों कीबोर्ड का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आप Android Keyboard (AOSP) की सेटिंग में Input language में इंग्लिश और हिंदी, दोनों को सेलेक्ट करें। उसके बाद आप अपने मोबाइल के कीबोर्ड के space key को कुछ देर लगातार दबा कर कीबोर्ड की भाषा इंग्लिश से हिंदी और हिंदी से इंग्लिश में बदल सकते है।

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.