गर्भवती महिला को थायराइड क्यों चेक करना चाहिए



यदि कोई महिला गर्भवती होना चाहती है तो उसे अपना थायराइड अवश्य चेक करा लेना चाहिए। क्योंकि ऐसा पाया गया है कि कई महिलाओं में थायराइड कम सक्रिय होता है। अगर थायराइड कम सक्रिय हो तो टीएसएच की मात्रा बढ़ जाती है।

टीएसएच असल में थायराइड को एक्टिवेट करने की कोशिश करता है। अगर ज्यादा टीएसएच है तो वह थायराइड ग्रंथि को उतना ही ज्यादा एक्टिवेट करने की कोशिश कर रहा है।

अगर थायराइड ग्रंथि कम सक्रिय है तो गर्भ में पलने वाले बच्चे को थायराइड से निकलने वाले जरूरी हार्मोन नहीं मिल पाता है जो कि बच्चे की अच्छी तरह विकास में काफी जरुरी है। इसलिए गर्भधारण करने के पहले से ही महिलाओं को जरूरत के अनुसार दवा लेनी चाहिए, जिससे उनके शरीर में T4 हार्मोन की मात्रा संतुलित रहे। T4 हार्मोन थायराइड ग्रंथि द्वारा स्रावित होता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.