केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), दिल्ली ने 28 जुलाई 2013 को कक्षा I से VIII तक शिक्षक पद की नियुक्ति के लिए केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन किया है। योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल 2013 तक भर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि: 15 मार्च 2013 से 16 अप्रैल 2013 तक
परीक्षा तिथि: 28 जुलाई 2013
आवेदन शुल्क: रु.500/- (पेपर-I या पेपर-II) या रु.800/- (दोनों पेपर के लिए)
शैक्षणिक योग्यता: कक्षा I से V के लिए- सीनियर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष डिप्लोमा।
कक्षा VI से VIII के लिए- स्नातक डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष डिप्लोमा।
आवेदन करने का प्रक्रिया: उम्मीदवार भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन सीबीएसई के वेबसाइट- www.cbse.nic.in या www.ctet.nic.in पर भरने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सीबीएसई के पते पर पंजीकृत/स्पीड पोस्ट कर सकते है।
पता – सहायक सचिव (सीटीईटी),
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
पीएस 1-2, इंस्टीट्यूशनल एरिया,
आईपी एक्स्टेंशन, पटपड़गंज दिल्ली – 110092
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे- central teacher eligibility test