हिंदी टाइपिंग करना सीखिए (Free Hindi Typing Tutor download)



अगर आप अपने कीबोर्ड को हिन्दी टाइपराइटर की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं और हिन्दी टायपिंग का अभ्यास करना चाहते हैं तो आपको एक मुफ्त का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा और उसे अपने कम्प्युटर पर इन्स्टाल करना होगा।

यह सॉफ्टवेयर आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर का नाम है “आसान हिंदी टाइपिंग ट्यूटर” (Aasan Hindi Typing Tutor) 

यह सॉफ्टवेयर उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जिन्हे सरकारी नौकरी मे हिन्दी टाइपिंग की परीक्षा देनी होती है उन्हे ज्यादा से ज्यादा हिंदी शब्द कम समय मे टाइप करना होता है। आपको हिन्दी टाइपिंग सीखने के लिए किसी ट्रेनिंग सेंटर मे जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने कम्प्युटर पर ही हिन्दी टाइपिंग करना सीख सकते हैं।

आसान हिंदी टाइपिंग ट्यूटर इन्स्टाल होने के बाद आप हरेक हिन्दी शब्द के लिए कीबोर्ड पर अभ्यास कर सकते हैं। अभ्यास समाप्त होने के बाद आप बिना कीबोर्ड देखे हिन्दी टाइप बहुत तेजी से कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर मे हिन्दी शब्द टाइपिंग की गति नापने के लिए खेल (game) भी है।

 

Hindi-typing-tutor

Hindi typing tutor

अगर आपको बिना सॉफ्टवेयर इन्स्टाल किए सरल हिन्दी टाइप करना है तो आप ऑनलाइन इस लिंक पर हिन्दी टाइप कर सकते हैं।

3 Comments

  1. कुक्की

    यह विन्डो 7 पर कााम नही करता सिर्फ Xp पर काम करता है ।

  2. Ak

    हिंदी टाइपिंग मे ट्र कैसे लिखते है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.