फेसबुक से आप पैसे भी कमा सकते हैं। पैसे कमाने के तरीके इस प्रकार हैं –
सबसे पहले आप एक community page बनाएं, जैसे आप अपने स्कूल, कॉलेज या कंपनी का (अगर वह पेज पहले से नहीं हैं) या किसी अन्य लोकप्रिय चीज का जैसे किसी होटल, धारावाहिक, जगह इत्यादि। पेज बनाने के बाद ज्यादा से ज्यादा उपयोगी चीज उसमें नियमित रूप से पोस्ट करते रहें। नियमित रूप से पोस्ट करने से ज्यादा से ज्यादा लोग उस पेज को सब्सक्राइब करेगें। जितने ज्यादा लोग उस पेज को सब्सक्राइब करेगें आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी। बहुत सारे सब्सक्राइबर होने के बाद उसमें यह लिखें कि अगर किसी को अपना लिंक उस पेज पर डलवाना हैं तो कुछ नियमित रूपये आपको हरेक महीने देने होगें। कुछ लोग अपना लिंक आपके द्वारा बनाए पेज पर रखने के लिए जरुर तैयार होगें और आपको हरेक महीने पैसे देते रहेगें। इस तरह से आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।
Ham google se judna chahte hai my nem irsad khalifa my village earich dis jhansee
Achha idiya he