बच्चों को पढ़ाने का तरीका



माता-पिता ही बच्चों के प्रथम गुरु होते हैं। स्कूल जाने से पहले बच्चे घर पर ही बहुत कुछ सीख जाते हैं। छोटे बच्चे अपने आप कुछ नहीं सीख सकते हैं, बच्चे कुछ सीखे इसके लिए आपको विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं। अगर आपको भी अपने बच्चे की चिंता हैं कि बच्चे कैसे कुछ सीखें। तो आइये जानें बच्चो को पढाने के तरीके-

  • लगभग एक से तीन साल के बच्चों को फोटोसहित किताब, कविता की किताब, Alphabet गाने या poems के वीडियो को दिखाकर पढ़ाए।
  • लगभग तीन से पाँच साल के बच्चों को Alphabet की किताब, छोटे कहानी की किताब, कविता की किताब और Alphabet गाने या poems के वीडियो अपने टीवी पर चलाकर पढ़ा सकते हैं।
  • छोटे बच्चें को बहुत प्रकार के खिलौनों को दिखाकर भी बहुत कुछ सीखा सकते हैं।
  • अपने बच्चे से अधिक से अधिक बात करें।
  • बच्चों से हमेशा सवाल पूछते रहें और उनके सवाल का भी जवाब दें। अगर बच्चा कुछ पूछें तो उन्हें नजरअंदाज न करें।
  • बच्चे अपने दोस्तों से भी बहुत कुछ सीखते हैं। इसलिए बच्चों को अपने दोस्तों के साथ भी थोड़ा समय बिताने दें।
  • बच्चों को आप खेल-खेल में भी बहुत कुछ सीखा सकते हैं।
  • बच्चों को डांट कर या मारकर कभी नहीं पढ़ाना चाहिए, बल्कि प्यार से समझाना चाहिए।

6 Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.