आज के दौर में आगे बढने के लिए अंग्रेजी बोलना बहुत जरूरी हो गया है। अन्य भाषाओं की तुलना में अंग्रेजी विश्व में सबसे अधिक बोली जाती है, इस कारण स्पोकन इंग्लिश सीखने की बहुत जरूरत बन गई है।
आइये जाने स्पोकन इंग्लिश सीखने के तरीके –
- सबसे पहले आप ऐसे लोगों के साथ ग्रुप बनाए, जिसमे सभी अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते है।
- आप हर रोज ग्रुप या अकेले में तेज आवाज में बोल-बोल कर पढ़े, इससे आपका pronunciation सही होगा और बोलने में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
- आप अधिक से अधिक अंग्रेजी में बोलने का कोशिश करें। यदि आपसे शुरू-शुरू में अंग्रेजी बोलने में गलती होती है तो उसमें उलझे न रहें और इस डर से अंग्रेजी बोलना न छोड़े।
- हिंदी अख़बार के जगह अंग्रेजी अख़बार पढ़ना शुरू कर दे।
- अगर आपको टीवी में फिल्म, सीरियल और न्यूज़ देखना है तो सभी इंग्लिश चैनल लगाकर ही देखे।
- आप अपने interest के अनुसार इंग्लिश बुक और मैगज़ीन पढ़े।
- हिंदी गाने के जगह अंग्रेजी गाना सुनना शुरू कर दे।
- अगर अंग्रेजी अख़बार, गाना या फिल्म समझने में परेशानी हो तो आप अपने साथ हमेशा पॉकेट डिक्शनरी रखें और इसकी सहायता से meaning समझने का कोशिश करें।
- आप हर रोज नये-नये word सीखें।
- आप कुछ ही दिनों में अंग्रेजी बोलना नही सीख सकते है, अच्छी अंग्रेजी बोलने में समय लग सकता है।
- आप इस गलतफहमी में न रहें कि सिर्फ English medium में पढ़ने वाले ही अच्छी अंग्रेजी बोल सकते है। यदि अंग्रेजी बोलना सीखे तो Hindi medium में पढ़ने वाले भी अच्छी अंग्रेजी बोल सकते है।
बहुत अच्छा
MUJHE POORA BHAROSA HAI KI MAI INTERNET KE JARIYE ENGLISH BAHUT JALD LERN KAR LOOGA
बहुत अच्छी जानकारी मिली है. धन्यवाद.
मैं एक और बात बताना चाहूँगा के स्पोकन इंग्लिश सिखने के लिए मैंने एक सॉफ्टवेर लिया था http://www.speaktoday.com से, जो मैंने बहुत पसंद किया. इसमें इंग्लिश स्पीकिंग की प्रैक्टिस हुई जो नहीं हो पाती थी. मैंने इसलिए बोला के शायद ये जानकारी किसी और के लिए भी मददगार हो.
kase jane hum math ka sort trick
Hame english bolane or chamjhane me and likhane me bhau jada parbalm hoti
hi bhai
अच्छी जानकारी दी है । इससे अँग्रेजी बोलने मे आसानी गोगी ।