गृहशोभा भारतीय महिलाओं को समर्पित एक हिंदी पत्रिका हैं। इस पत्रिका में महिलाओं से संबंधित पूरी जानकारी जैसे- स्वास्थ्य, फैशन, खाना बनाना, घर का रख-रखाव, मनोरंजन आदि दी जाती है। इसलिए यह पत्रिका महिलाओ को काफी पसंद आती हैं।
अब इस पत्रिका का ऑनलाइन संस्करण भी उपलब्ध हैं। इसके जरिये आप ऑनलाइन पत्रिका मुफ्त मे पढ़ सकते हैं। आप इसमे आसानी से एक पेज से दूसरे पेज में जा सकते हैं, किसी पेज का प्रिंट ले सकते है और किसी भी पेज को बुकमार्क कर सकते हैं ।
इस पत्रिका को ज्यादा अच्छी तरह पढ़ने के लिए आप इसे “फुल स्क्रीन मोड” मे कर सकते हैं। फुल स्क्रीन मोड किये बिना भी आप इसे ज़ूम कर सकते हैं, इसके लिए किसी भी पेज पर क्लिक करें। एक और क्लिक के साथ आप ज़ूम हटा सकते हैं। ये वेबसाइट फ्लैश में है इस कारण यह खुलने मे थोडा ज्यादा समय लेती है।
पत्रिका पढ़ने के लिए क्लिक करें- गृहशोभा हिन्दी पत्रिका
Bahut badiya app hai👌👌👌👌
Thanks for the app
nice books
very nice book