ऑनलाइन (इंटरनेट से) पैसे कमाने के तरीके



अगर आपके पास कम्प्युटर और इंटरनेट कनैक्शन है तो आप बहुत सारा रुपया पैसा कमा सकते हैं, आपको कम्प्युटर का कामचलाऊ ज्ञान भी आपको पैसे कमाने मे मदद कर सकता है।

विभिन्न तरीके इस प्रकार हैं।

1॰ विज्ञापान (गूगल से पैसे कैसे कमाएं) – सबसे आसान तरीका यह है कि आप एक वैबसाइट बनाए और उसमे कुछ उपयोगी सामाग्री लिखें, वैबसाइट बनाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप एक ब्लॉग बनाए। इसमे पोस्ट लिखना बहुत आसान है, और आप इसमे आसानी से विज्ञापन भी लगा सकते हैं। आप गूगल  में रजिस्टर होकर गूगल द्वारा बना बनाया विज्ञापन अपने वैबसाइट पर लगा सकते हैं और इस विज्ञापन से जो भी कमाई होगी उसे गूगल, चेक से आपको कमाई की रकम भेज देगा। इस तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं। जितने ज्यादा लोग आपके वैबसाइट पर आएंगे, कमाई उतनी ज्यादा होगी।

2॰ ऑनलाइन सर्विस- अगर आपको किसी चीज़ मे महारत हासिल है तो आप उस चीज़ की सर्विस ऑनलाइन लोगों तक पहुंचा कर आप पैसे कमा सकते हैं। जैसे आपको यदि वेब डिजाइन करना अच्छी तरह आता है तो आप घर बैठे किसी और की वैबसाइट डिजाइन कर सकते है। यदि आप को पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप ऑनलाइन ट्यूटर बन सकते हैं।

3॰ ऑनलाइन जॉब – कुछ कंपनी अपना छोटा मोटा काम उन लोगो को दे देते हैं जो यह काम घर बैठे कर सकते है और जिसमे टाइम की खपत ज्यादा होती है। ऐसे काम ऑनलाइन रहने पर आसानी से मिल जाती है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी तरीके हैं, लेकिन ऊपर बताए गए तरीके ही मुख्य हैं।

12 Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.