सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए आपको कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित बीएसएफ कांस्टेबल की परीक्षा देनी होगी। उम्मीदवारों को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कांस्टेबल के रूप में भर्ती लेने के लिए सही योग्यता, क्षमता और फिटनेस की जरूरत हैं।
बीएसएफ में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पद की नियुक्ति के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या 10 वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आपकी आयुसीमा परीक्षा के वर्ष 1 अगस्त को 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आयु में छूट सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / भूतपूर्व सैनिक और अन्य श्रेणियों के लिए उपलब्ध है।
भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में होगी –
1. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पी एस टी)
2. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पी ई टी)
3. लिखित परीक्षा
4. मेडिकल एग्जामिनेशन
1. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में:
लम्बाई – 170 सेमी
छाती – 80-85 सेमी
वजन – लम्बाई और उम्र के अनुसार
2. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में:
1 मील रेस, हाई जम्प और लॉन्ग जम्प करना होगा।
3. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होती हैं और इसके अंतर्गत रीजनिंग, जनरल नॉलेज, एलीमेंट्री मैथ्स और हिंदी या इंग्लिश से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। लिखित परीक्षा में प्रश्नों का स्तर दसवीं के स्तर पर होगा। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव मल्टीप्ल चॉइस टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं।
4. मेडिकल एग्जामिनेशन: लिखित परीक्षा पास हो जाने के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होता हैं।
एसएससी द्वारा आयोजित कांस्टेबल की परीक्षा बीएसएफ के आलावा आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल), सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल), सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) और एसएसबी (सीमा सशस्त्र बल) की परीक्षा की प्रक्रिया समान होती हैं।
Main bsf ki job chahta hu height kam h kya karu thakur
Sir isme kitni running karni padti hai
Or long jump high jump or written axam kon kon sa hota hai sir plz reply
BSF SI in bhilai