हिंदी शिक्षक (हिन्दी टीचर) की विदेशों में मांग बढ़ी



आजकल विदेशों में हिंदी टीचर की मांग बढ़ती जा रही हैं। उसका कारण यह हैं कि बहुत सारे विदेशी कंपनियां भारत में अपना व्यापर बढ़ा रही हैं। भारत की आबादी में अपनी पैठ बनाने के लिए उसे भारतीय लोगों से काफी जुड़ना पड़ रहा हैं और भारतीय लोगों से अच्छी तरह जुड़ने के लिए भारतीयों की भाषा जानना जरूरी हैं।

हिन्दी भारत की सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा हैं। इसलिए उन विदेशी कंपनियों में काम करने वाले लोग हिंदी सीखना चाहते हैं। दूसरा कारण यह हैं कि दो करोड़ से ज्यादा भारतीय मूल के लोग विदेशों में रहते हैं और वे हिंदी अच्छी तरह जानते हैं। इनमें से कुछ लोग अंग्रेजी अच्छी तरह नहीं समझ पाते हैं। इनलोगों को आपस में संपर्क करने का अच्छा माध्यम हिंदी ही हैं, इसलिए विदेशों में बहुत सारे लोग हिंदी सीखना चाहते हैं। इसकी वजह से हिंदी शिक्षकों की मांग विदेशो में बढती जा रही हैं और विदेशों में हिंदी शिक्षको का वेतन भी अधिक रहता हैं।

4 Comments

  1. Satish Dimri

    Dear Sir,
    I Like make the teacher and my subject Hindi and I am b.ed candidate. and I preparing the NET Exam. and I want present time the teaching the student. but there are not the field. so the I am not do the teaching so very sorry. I want you do the guideline. so the make the teacher.
    Thank sir.

  2. Jayshree kumari

    Osmmmmmmm……. tha mere mummy ne mera prject kiya hindi wala 😅😅😄😄👌👌

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.