बीसीजी (BCG) का टीका लगाना क्यों जरूरी है



बीसीजी का टीका नए जन्मे बच्चे को लगाना अत्यंत जरूरी है क्योंकि यह टीका बच्चों में टीबी होने के खतरे से बचाता है। बीसीजी (BCG) टीका का पूरा नाम Bacillus Calmette–Guérin है। बच्चों में, खासकर कम उम्र में टीबी होने का खतरा काफी ज्यादा होता है। लेकिन अगर बीसीजी का टीका लग जाता है तो यह खतरा काफी हद तक टल जाता है।

यह टीका काफी सस्ता होता है और आसानी से उपलब्ध होता है। इस टीका का ज्यादा कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। इसलिए बच्चों को बीसीजी का टीका दिलवाने में डरना नहीं चाहिए और बच्चों को यह टीका जरूर लगवाना चाहिए।

बीसीजी टीका का एक साइड इफेक्ट यह होता है कि जहां पर यह लगाया जाता है वहां पर दाग होने की संभावना रहती है। बीसीजी का टीका अच्छे डॉक्टर की सलाह पर ही देनी चाहिए। बीसीजी का टीका बच्चे के जन्म के बाद जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी दे देना चाहिए। यह टीका इस बात की गारंटी नहीं देता है कि बच्चे जब बड़े हो जाएंगे तो उसे टीबी नहीं होगा यह टीका सिर्फ बच्चों में होने वाले टीबी की रोकथाम के लिए ज्यादा उपयोगी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.