रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल पद की परीक्षा की भर्ती प्रक्रिया –
उम्मीदवारों को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) में कांस्टेबल के रूप में भर्ती लेने के लिए सही योग्यता, क्षमता और फिटनेस की जरूरत हैं।
भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में होगी –
1. फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी)
2. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी)
3. लिखित परीक्षा
4. मौखिक परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
5. मेडिकल एग्जामिनेशन
1. फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट में:
लम्बाई – 165 सेमी पुरुषों के लिए और 157 सेमी महिलाओं के लिए।
छाती – 80-85 सेमी
2. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में:
1600 मीटर रेस पुरुषों के लिए और 800 मीटर रेस महिलाओं के लिए, हाई जम्प और लॉन्ग जम्प करना होगा।
3. लिखित परीक्षा 120 अंकों की होती हैं और इसके अंतर्गत रीजनिंग, अंकगणित और जनरल अवेयरनेस से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। लिखित परीक्षा में प्रश्नों का स्तर दसवीं के स्तर पर होगा। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव मल्टीप्ल चॉइस टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं।
4, मौखिक परीक्षा: मौखिक परीक्षा में उम्मीदवारों का सामान्य बुद्धि, चेतना, सावधानी, सतर्कता और सैनिक का व्यवहार का मूल्यांकन किया जायेगा।
5. मेडिकल एग्जामिनेशन: लिखित परीक्षा और मौखिक परीक्षा पास हो जाने के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होता हैं।
आरपीएफ में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पद की नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए।
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आपकी आयुसीमा 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आयु में छूट सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / भूतपूर्व सैनिक और अन्य श्रेणियों के लिए उपलब्ध है।
Sir mai rpf me bharti hona chahta hun mai poor ghar ka boy hun pleas sir batao me kya karu
Sir Mai rpf joine karna chHti hu bt Mai patli hu to sir kya iska koi prabhaw parta h kya apply karne me
Helo sir
mera name pooja hai kya aap bta sakte ki rpf ka form kb apply hoga
tell me sir plz
Sir Rpf vakansi kab a rhi hai
Good morning sir
Meri hight 5’1″ hai kya mera selection ho skta hai mai sc category me aata hu plz sir tell me
Sir rpf ki bharti kab tak aayegi
सर मेरा नाम रामकेश है मेरा उम्र 25 वर्स से कुछ जयादा है। क्या मैं यह फॉर्म अप्लाई कर सकता हूँ मैं ओबीसी हूँ
Jai hind shree man mara nam Dharmendra Kumar hai main NCC C certificate holder ho sir main Jana Chahta Hoon Ki Kya NCC certificate se kuch age Mai chut milti hai Meri date of birth 15 August 1989 hai
Good morning sir: sir mujhe RPF ki tayyari kaha se karni chahiye & iski bhartiya kab nikalengi well? mai 5’11 ka hun
मुझे मौखिक से डर लगता है ??
Sir, meri hight 165 cm he Kya me apply kar sakta hu
sir rpf me ncc b certificate ki bonous point kitni hai