रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करें?



बैंकिंग परीक्षाओं के बाद आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) द्वारा आयोजित रेलवे परीक्षा सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता परीक्षा है। इन दिनों हर कोई रेलवे में नौकरी पाना चाहते है। रेलवे सेक्टर में नौकरी करना सबसे सुरक्षित और पसंदीदा काम माना जाता है। हर साल रेलवे भर्ती बोर्ड या आरआरबी ए, बी, सी और डी ग्रुप के नौकरी के लिए कई सूचनाएं प्रकाशित करता है। रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्राओं को यह चिंता रहती है कि कैसे परीक्षा की तैयारी करें और कैसे जल्दी सफलता प्राप्त कर सकें। आइये जाने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने का तरीका या टिप्स –

रेलवे परीक्षा में चार क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है –

1. जनरल अवेयरनेस
2. अरिथमेटिक (अंकगणित) एबिलिटी
3. टेक्निकल एबिलिटी
4. रीजनिंग

  • आपको अपने प्रतियोगिता परीक्षा के सिलेबस की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  • आप अपनी शक्तियों और कमजोरियों के अनुसार योजना बनाकर तैयारी करें।
  • सिलेबस के सभी बिषयों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करें।
  • परीक्षा में प्रश्नों के पैटर्न को समझने के लिए आप सैम्पल पेपर और Question bank का सहारा ले सकते है।
  • कुछ अच्छी किताबें, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र, हल प्रश्न पत्र आदि अध्ययन सामग्री आपके पास होनी चाहिए। इससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी।
  • एक ही बार में बहुत लम्बे समय तक ना पढ़े। मन को ताज़ा करने के लिए बीच-बीच में कुछ समय का ब्रेक लेते रहें।
  • आप जनरल अवेयरनेस की तैयारी करने के लिए पत्रिका, समाचार पत्र और सामान्य ज्ञान की किताबें पढ़ सकते है।
  • टाइम मैनेजमेंट प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप अपने पढ़ाई के दौरान प्रश्नों का अभ्यास अधिक करें और प्रश्न को हल करने के लिए शॉर्टकट ट्रिक्स अपनाएं। जिससे आप बहुत कम समय में प्रश्नों का उत्तर दे सकेगें।
  • अगर परीक्षा की तारीख करीब हो तो नए टॉपिक ना पढ़ें। सिर्फ पुराने पेपर का अभ्यास करें।
  • परीक्षा की तैयारी करते समय तनाव होना एक आम बात है। परीक्षा की तारीख करीब आने पर उम्मीदवार को अधिक तनाव होने लगता है। यह तनाव आपके लिए बहुत हानिकारक और नकारात्मक परिणाम हो सकता है। इसलिए आप अपने तनाव को दूर करें।

16 Comments

  1. sunil kumar

    thank you sir for this advise cause your suggested will be more useful for me.sir, may you tell me if i have not any degree of I.T.I then will i appear or nor appear in the examination ?

  2. poornima gahlot

    Thanks sir itni achhi advise dene ke liye but mujhe ye jaan na hai ki railway ki exam date kitne mahine me aa jati hai me 8 month se Wait kar rahi hu please bataiye na sir

  3. Pratibha rajput

    Maine m.sc chemistry se ki h
    Mai railway me job pana chahti hu uske liye mujhe kya krna chahiye
    Plz poori bat detail se bta dijiye

  4. मैँ टीटीई बनने के लिए तैयारी कैसे करूँ

    Vishesh chak

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.