अंग्रेजी हिन्दी शब्दकोश (Dictionary) मोबाइल पर डाउनलोड कैसे करें?



अगर आप किसी अंग्रेजी शब्द का मतलब हिंदी में मोबाइल पर जानना चाहते हैं, तो आप यह सुविधा मुफ्त में अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस सुविधा के लिए आपको एंड्राइड सॉफ्टवेयर पर चलने वाला स्मार्ट फोन इस्तेमाल करना होगा।

आजकल एंड्राइड सॉफ्टवेयर से संचालित बहुत सारे मोबाइल रु.5000 दाम के आसपास भी मिल रहे हैं। एंड्राइड मोबाइल पर आप बहुत सारे एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपके पास एंड्राइड पर चलने वाला मोबाइल हैं तो आप अंग्रेजी हिंदी शब्दकोश मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप GPRS चालू करें। जीपीआरएस चालू करने के बाद आप अपने मोबाइल पर market (मार्केट) या play (प्ले ) पर जाएं और उसमें सर्च की सुविधा का उपयोग करते हुए “English Hindi Dictionary free” टाइप करके सर्च करें। सर्च करने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प मिलेगें, आप “English Hindi Dictionary” by ‘MOVIN APP’ चुनें और उसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें।

Movin Apps वाले अंग्रेजी हिंदी डिक्शनरी का फायदा यह हैं कि पूरी की पूरी शब्दकोश आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाता हैं। इस शब्दकोश का इस्तेमाल करने के लिए आपको हमेशा जीपीआरएस एक्टिव नहीं रखना पड़ेगा। जीपीआरएस (GPRS) बंद भी रहेगा, फिर भी हिंदी अंग्रेजी शब्दकोश काम करेगा और यह शब्दकोश पूरी तरह मुफ्त हैं। दूसरे शब्दकोश या तो सिर्फ ऑनलाइन ही काम करता हैं या फिर वह मुफ्त नहीं हैं। इसलिए ‘Movin Apps’ की “English Hindi Dictionary” ही सबसे अच्छी शब्दकोश हैं।

शब्दकोश डाउनलोड होने के बाद यह खुद ही इन्स्टाल हो जायेगा। यह इन्स्टाल होने के बाद आप एप्लीकेशन लिस्ट में जाएं और “English Hindi Dictionary” चुनें। यह एप्लीकेशन खुलने के बाद इसमें जिस इंग्लिश शब्द का मतलब आप हिन्दी में जानना चाहते हैं उसे टाइप करें और सर्च दबाएं। आपको उस शब्द का मतलब हिंदी में लिखा हुआ आ जायेगा। इस तरह आप अपने मोबाइल को इलेक्ट्रॉनिक डिक्शनरी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

3 Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.