अगर आप युवती हैं और गर्भधारण करना चाहती हैं तो आप आसानी से गर्भवती बन सकती हैं।
गर्भवती बनने के लिए सबसे पहले आपकी माहवारी (Periods) नियमित रूप से समय पर आना चाहिए। आपको गर्भवती बनने के लिए आपकी माहवारी समाप्त होने के बारहवें (12th) दिन से अठारवें (18th) दिन तक रोज अपने पति के साथ सेक्स करना चाहिए और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह का गर्भ निरोधक का प्रयोग नहीं करना चाहिए। आपके पति का पूरा Sperm आपके अंदर हर रोज जाना चाहिए और उसे बाहर नहीं गिरने देना चाहिए।
ऊपर दिये गए दिनों की संख्या इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कोई बच्चा तभी बनता है जब औरत की egg और पुरुष का Sperm मिलता है, और औरत के अंदर एक egg माहवारी समाप्त होने के बारहवें (12th) दिन से अठारवें (18th) दिन के बीच ही तैयार होकर किसी एक समय मे निकलता है, वह egg निकलने के बाद गर्भाशय नलिका में 24 से 48 घंटे तक पुरुष के Sperm का इंतजार करता है और अगर इस दौरान उसे Sperm नहीं मिलता तो वह समाप्त हो जाता है, और अगर उसे Sperm मिल जाता है तो दोनों मिलकर बच्चे का निर्माण करते हैं।
मै गभवती होना कया करे
सिमा
Mujhe baby naa hone ki samsya h marrige ko 5 year ho chuke h or 3 year se mera elaz chal raha h per koi risult nhi mila suru se hi mujhe baby causive nhi hua h or mere mahavari b kbi 2 mahine me kabi 3 mahine me hoti h me kya kru jisse me maa ban saku
सेक्स करने के बाद स्पर्म अन्दर से बाहर निकल जाता है उसके लिये क्या करे? ??
मेरी शादी को तीन साल हो गय है मां नही बन पा रही हू कया करे
जवाब दे
Very good 😊
सेक्स करने के बाद स्पर्म अन्दर से बाहर निकल जाता है उसके लिये क्या करे? ??
Mai 35 sal ki aur meri mahvari bhi ruk gai hai aur mujhe ek baby chahiye kya karu
Very nice
Meri Sade me 4. Sal ho gae Mae pita nahi ban saka