शेयर मार्केट (स्टॉक मार्केट) मे तुरंत पैसा कमाया भी जा सकता है और तुरंत पैसा गायब भी हो सकता है। इसलिए शेयर मार्केट मे स्टॉक बहुत सोच समझ कर खरीदनी चाहिए।
- सबसे पहले तो आप शेयर मार्केट मे वो पैसा ही लगाएँ जिसकी आपको बहुत ज्यादा जरूरत नहीं है। कभी भी लोन पर लिए गए पैसे को या अन्य कामों के लिए जमा किए गए पैसे को स्टॉक मार्केट मे नहीं लगाना चाहिए।
- हमेशा याद रखें कि स्टॉक सिर्फ एक कागज है जिसका दाम कभी भी गिर सकता है।
- वह कंपनी जो बहुत घाटे मे चल रही हो उसका स्टॉक नहीं खरीदना चाहिए।
- आप उन कंपनी के स्टॉक मे पैसा लगा सकते है जिसने लाभ ज्यादा कमाया है, उसका बिजनेस अच्छे से चल रहा हो और उसका कोई आसपास प्रतिद्वंदी नहीं हो और आगे बिजनेस बढ़ाने की उम्मीद हो। उस स्टॉक का दाम भी कम होना चाहिए।
- एक ही स्टॉक मे पूरा पैसा न लगाएँ, और बहुत ज्यादा स्टॉक मे भी पैसा न लगाएँ। कुछ ही स्टॉक मे धीरे धीरे पैसा लगाएँ और कुछ लाभ होने पर उसे बेच दें। अगर किसी स्टॉक से नुकसान हो रहा हो तो उसे तुरंत बेच देना चाहिए।
- कभी भी ब्रोकर की बातों का भरोसा नहीं करना चाहिए। और डे ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए।
- स्टॉप लॉस को हमेशा काम मे लाना चाहिए।