भारत में किसी भी Youtube चैनल की पूरी कमाई उस चैनल की सब्सक्राइबर की संख्या के लगभग बराबर होती है। जैसे कि, किसी Youtube चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या अगर 20,000 है तो उस Youtube चैनल से कुल कमाई अब तक लगभग ₹20,000 हुई होगी ऐसा आप अंदाजा लगा सकते हैं। कमाई कुछ ऊपर भी हो सकती है और कुछ नीचे भी हो सकती है। यह निर्भर करता है कि, उस चैनल का कंटेंट किस टॉपिक पर है? अगर कंटेंट अमीर लोगों के लिए है जैसे स्टॉक मार्केट या फिर ट्रेडींग तो उस चैनल पर ज्यादा कमाई होगी।
दूसरा आसान तरीका यूट्यूब चैनल की कमाई जानने का यह है कि हर 1000 व्यूज़ पर लगभग ₹40 की कमाई होगी। इसका मतलब यह हुआ कि, अगर उस चैनल का कुल व्यू 1,00,000 है तो इनकम रुपये 40,000 और अगर उस चैनल का व्यू 1,00,00,000 है तो लगभग ₹ 4,00,000 की कमाई होगी। तो सीधा सीधा मतलब यह है कि अगर किसी वीडियो पर एक करोड़ व्यू आता है तो उसके कारण लगभग यूट्यूब से कमाई ₹4,00,000 होगी ।
dd