बच्चों को डांस (नृत्य) सिखाने के फायदे



कई सारे माता-पिता को लगता है कि छोटे बच्चे को डांस सिखाने से बहुत ज्यादा फायदा नहीं होगा। उन्हें यह लगता है कि अगर बच्चे को डांस सिखाया जाए तो बच्चे का काफी समय बर्बाद होता है और वह उस समय का उपयोग पढ़ाई-लिखाई में नहीं कर सकते हैं। लेकिन उनकी सोच गलत है असल में बच्चों को डांस सिखाना काफी फायदेमंद होता है। सबसे पहला फायदा तो यह होता है कि कई बच्चों में स्टेज पर जाने में काफी घबराहट महसूस होती है। अगर बच्चे डांस सीखते हैं और स्टेज पर डांस परफॉर्म करते हैं तो उन्हें स्टेज पर डर लगना काफी कम हो जाता है और बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है।

डांस की वजह से बच्चों की एकाग्रता बढ़ती है। कुछ नया सीखने की वजह से बच्चों को काफी मजा आता है और वह तनाव से दूर होते हैं और साथ ही साथ बच्चों का शारीरिक व्यायाम भी हो जाता है। डांस सीखने से बच्चों के बीच एक लय में कार्य करने की सीख मिलती है। कई बच्चे समय काटने के लिए टीवी या मोबाइल में डूबे रहते हैं, ऐसे बच्चे अगर डांस सीखें तो वह टीवी और मोबाइल से दूर हो पाएंगे और कुछ अच्छी चीजें कर पाएंगे।

डांस सीखने के समय ही कई बच्चों के टैलेंट का पता चलता है। अगर यह पता चलता है कि बच्चे सचमुच में काफी अच्छा डांस सीख रहे हैं तो वह आगे चलकर डांस में करियर बना सकते हैं। आजकल डांस में करियर बनाने की काफी रास्ते उपलब्ध है। आजकल कोरियोग्राफर बहुत ज्यादा पैसे कमा रहे है। कम उम्र में ही लोग अच्छा कोरियोग्राफी करके बहुत सारा पैसा कमा लेते हैं। अगर आपका बच्चा भी शर्मिला है तो उसे डांस क्लास में जरूर डालें, इससे बच्चों की शर्म करने की आदत बहुत कम हो जाती है और उनमें आत्मविश्वास भर जाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.