बालों को चिपचिपे होने से कैसे रोकें?



बालों को शैंपू से धोने के एक या दो दिन के अंदर ही बाल ऑयली और चिपचिपे हो जाते है। बाल छोटे हो या बड़े, कोई भी महिला नहीं चाहती कि उनके बाल चिपचिपे हो जाए। बालों को तैलीय और चिपचिपे होने से बचाने के लिए आपको कुछ उपाय करने की जरूरत है।

बालों को तैलीय और चिपचिपे होने से बचाने के लिए घरेलू उपचार –

  • एलोवेरा तैलीय बालों के लिए सबसे अच्छा प्राकृतिक उपचार में से एक है। एक कप शैम्पू में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें और इसे अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण को फ्रिज में एक बोतल में रखें और बालों को चिपचिपे होने से बचाने के लिए हर रोज इस मिश्रण से अपने बाल धोएं।
  • आप अपने बालों को रोज की बजाय एक दिन छोड़कर एक दिन शैंपू करें।
  • बालों की जड़ों में कंडीशनर न लगाएं। कंडीशनर बालों के बाकी हिस्से, खासकर अपने बालों के सिरों पर लगाएं।
  • बालों से चिकनाहट कम करने के लिए एक कप पानी में दो चम्मच सफेद सिरका या एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। शैम्पू करने के बाद बालों को इस मिश्रण से धोएं और फिर अंत में गुनगुना पानी से बालों को धो लें।
  • तकिए के कवर को वक्त-वक्त पर बदलती रहें। गंदे तकिए पर सोने से आपके बाल न केवल तैलीय हो जाते है, बल्कि मुँहासे भी हो जाते है।
  • बालों से चिकनाहट दूर करने के लिए एक लीटर पानी में दो से तीन बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। बालों में इसे अच्छी तरह लगा लें और बीस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हमेशा की तरह बालों में शैम्पू कर लें। बालों को चिपचिपे होने से बचाने के लिए इसका उपयोग सप्ताह में तीन बार किया जा सकता है।
  • बालों में बहुत ज्यादा कंघी नहीं करनी चाहिए।
  • बालों को बहुत ज्यादा नहीं छूना चाहिए और ना ही तौलिये से रगड़ना चाहिए।
  • बालों में हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनर का प्रयोग रोज न करें। स्ट्रेटनर की गर्मी के वजह से बालों से ज्यादा तेल निकलेगा, जिससे आपके बाल खराब हो जाएगें।
  • ऑयली बालों से छुटकारा पाने के लिए आपको पौष्टिक और संतुलित आहार लेना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.