सोना को खरीदे-बेचें स्टॉक के फॉर्म में



अगर आप सोने को खरीद कर घर में रखने का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा तरीका हैं कि आप सोना को स्टॉक के फॉर्म में खरीदें।

अगर आपके पास डीमैट और ट्रेडिंग एकाउंट हैं तो आप सोने को इ टी एफ (ETF) के फॉर्म में खरीद सकते हैं। एक इ टी एफ की कीमत सोने के 1 ग्राम वजन के बराबर होता हैं। आप घर बैठे जितना मन हो उतना सोना का इ टी एफ खरीद सकते हैं। सोने का भाव जितना ऊपर जायेगा, इ टी एफ का भाव भी उतना ही ऊपर जायेगा और जब आपका बेचने का मन करें उसे स्टॉक मार्केट में आसानी से बेच सकते हैं और उससे मुनाफा कमा सकते हैं।

इस तरह से आपको सोने को खरीदने के लिए बाजार जाने की जरुरत नहीं हैं, सोने में मिलावट का भी खतरा नहीं हैं और आपको मेकिंग चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा और आपको सोने को घर पर रखने का खतरा भी नहीं उठाना पड़ेगा।

ICICIDIRECT पर सोने का ETF नाम GOLDBEES हैं।

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.