महिलाओं की सुरक्षा के उपाय (सेफ्टी टिप्स)



आज के दौर में महिलओं की सुरक्षा एक चुनौती बन गई है। घर पर हो या घर के बाहर अभी महिलाएं कहीं भी अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस करती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी सुरक्षा खुद करें, तो आइए जाने महिलओं की सुरक्षा के उपाय –

  • अगर आप किसी जगह से अंजान हैं, फिर भी किसी को यह नहीं दर्शाएं कि आप यहां के बारे में नहीं जानती हैं।  
  • कभी भी सुनसान रास्ते से न जाएं और ना ही खाली बस या ऑटो में बैठें। अगर आप अपनी गाड़ी से जा रही हैं तो दरवाजे बंद रखें और बिना सोचे-समझे किसी को लिफ्ट ना दें।
  • अपना मोबाइल हमेशा चार्ज करके रखें और सारे महत्वपूर्ण नंबर उसमें स्पीड डायल पर रखें।
  • अंजान लोगों को अपना नाम-पता और प्रोफेशन से जुड़ी़ जानकारियों की डीटेल्स नहीं बताना चाहिए।
  • घर से बाहर निकलते समय अपने बैग में हमेशा डियोडेरेंट स्प्रे, पेपर स्प्रे, काली मिर्च का स्प्रे या फिर कोई नुकीली और धारदार चीज जैसे चाकू, नेलकटर, बालों में लगाने वाला क्लिप अपने साथ रखें।
  • अगर कोई आपको बार-बार छूने की कोशिश करें या पीछा करें, तो उसको घूसा या लात मारते समय उसके नाजुक अंगों पर वार करें और मदद के लिए शोर मचाएं।
  • आप हमेशा चौकन्ना रहें और आसपास के लोगों के व्यवहार पर ध्यान देती रहें।

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.