इंटरनेट के फायदे और नुकसान



इंटरनेट के फायदे और नुकसान दोनों है। यह निर्भर करता है कि आप इसे किस रूप में अपनाते है।
इंटरनेट के लाभ –

  • इंटरनेट की सहायता से हमें किसी भी तरह की जानकारी सर्च इंजन की मदद से मिनटों में मिल जाती है।
  • इंटरनेट के मदद से दूर में रह रहे लोगों के साथ घंटों बातें कर सकते है या ई मेल कर सकते है।
  • अगर आप बोर हो रहे हो तो इसकी सहायता से आप गाना, फिल्म, गेम्स डाउनलोड कर सकते है। यह हमारी मनोरंजन के लिए एक अच्छा साधन है।
  • इसके मदद से आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन पढ़ाई, ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन नौकरी आदि सुविधायें प्राप्त कर सकते है।
  • इसमें आप सोशल नेटवर्किंग साइट की सहायता से नये-नये दोस्त बना सकते है। जिससे आप बहुत कुछ सीख सकते है।

इंटरनेट के नुकसान –

  • इंटरनेट का सबसे बड़ा नुकसान है कि आपको इसकी आदत सी हो जाती हैं और इससे आपका बहुत समय बर्बाद हो जाता है।
  • अगर आप इंटरनेट का उपयोग ऑनलाइन बैंकिंग, सोशल नेटवर्किंग साइट या अन्य साईट का करते है तो आपका पर्सनल इनफार्मेशन जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि का गलत उपयोग हो सकता है।
  • इंटरनेट के उपयोग से आपके कम्प्यूटर में वायरस का खतरा बढ़ जाता हैं।
  • इंटरनेट का सबसे बड़ा नुकसान पोर्नोग्राफी साइट से है, इस तरह के साइट पर ढेरों अश्लील फोटो और वीडियो रहते है। इसको देखकर बच्चों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।
  • इंटरनेट के सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये आप ऑनलाइन चैटिंग कर लेते हैं। जिससे सामाजिक तौर पर मेल-मिलाप समाप्त सा होता जा रहा हैं।
  • इंटरनेट के जरिए ई मेल पर स्पैम यानि अवांछनीय ई-मेल आते हैं। जिनका मकसद केवल गोपनीय दस्तावेजों की चोरी करना होता है।

116 Comments

  1. Anuj Nigam

    good.
    niccceeeeee…………………………………..
    this is very classic

  2. अनाम

    100/100 नंबर मिलते है।

  3. अदील अख़्तर

    100/100 नंबर मिलते है।

  4. Shreya Mazumder

    Very nice and helpful.Thanks to the website.✌😃😊

  5. Sana Halepotra

    Nice and very helpful☺😇😘😙👌✌👏

  6. Amu

    Veeeeeerrrrrrrrrrrry nicccccccccce 🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆

  7. Megharaj

    Bahut achha veeeeeeeeeeeeeeeeerrrrrrrrrrrrrry nnnnnnnnnnnniiiiiiiiiiiicccccccccceeeeeeeeee 😎

  8. HiMaNi Chanotiya

    This site is very helpuful in my projects thanku 😘😘😘😘😘😘😘😘😘 so much Google👌👌👌👌👌👌👌👌👌

  9. Manoj Kumar

    Verrrrrrrrrrrry useful and helped me in project 😜😜😜😜😜😘😘😘😘thank you so much 🙌🙌🙌🙌🙌🙌

  10. misbha

    this is very easy to understand by reading only we can understand don’t want to explain anybody I have liked it very much vvvvvvvvvvvv good thank you

  11. Khushi SINGH

    I like this because it help In my hindi grammar homework 😀😀😎😎😎 thanks

  12. Nitisha shivam

    Very helpful…it helped me a lot in writting an essay on internet …thnks😊😊😊😊

  13. Manjiri Malekar

    mujhe to hindi ka homework.mila.tha isiliye search karna pada……thankyou very much……jab tak aap jaise log hai hamara homework hota rahega…..bhagwan aapka bhala kare

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.