अगर आप बच्चों के रात में जागने की समस्या से परेशान है, तो आइये जाने बच्चों को सुलाने के तरीके-
- आप अपने बच्चे को स्तनपान कराने के साथ-साथ उनके सिर पर धीरे-धीरे हाथ से सहलाए, जिससे आपके बच्चे को नींद आ जाएगी।
- आप बच्चे को अपने गोद में लेकर धीरे-धीरे दाएं से बाएं झुलाएं।
- बच्चों को लोरी सुनना बहुत पसंद है, बच्चे को धीमे और मीठे स्वर में लोरी सुनाए और साथ में धीरे-धीरे गोद में झुलाएं।
- बच्चों को जब नींद आने लगे तो उन्हें अपने गोद में लेकर उनके पीठ या सिर पर हल्की-हल्की थपकी करे।
- बच्चे का कमरा साफ-सुथरी होनी चाहिए।
- बच्चे के कमरे को अंधेरा कर दे, जिससे बच्चे को लगे कि अभी रात है।
- बच्चे के सोने वाली जगह के माहौल को शांत रखे।
- आप बच्चे को सोते समय कमरे में कभी अकेला ना छोड़े।
- बच्चों को सुलाने के लिए कभी भी डराना नही चाहिए।
Bachhe ko sulane ke liye agar daraya jata hai to usse bachhe par bura prabhav par sakta hai.
Do saal ka bcha h dud ke alawa kuch nhi Khata kya kre