पीलिया रोग के कारण –
पीलिया होने का कारण यह है कि ब्लड में बिलीरुबिन नाम का तत्व जरूरत से ज्यादा जमा हो जाता है। बिलिरूबिन लाल रक्त कोशिकाअों के टूटने से बनता है। बिलिरूबिन बनने के बाद लिवर उसे मल या पेशाब के माध्यम से शरीर से बाहर निकालता है। अगर किसी कारणवश लीवर यह काम नहीं कर पाए तो बिलिरूबिन रक्त में जरुरत से ज्यादा जमा होने लगता है तो इसके कारण से ही जॉन्डिस हो जाता है।
पीलिया (जॉन्डिस) के लक्षण –
- त्वचा, नाखून और आखों के सफेद भाग का पीला होना
- मूत्र का रंग पीला होना
- कमजोरी
- अत्यधिक थकान
- बुखार
- सिर दर्द
- भूख न लगना
- मतली
- कब्ज
- खुजली
- लिवर के आसपास दर्द
- पेट में दर्द
- वजन में कमी