बहरापन के कारण और लक्षण



बहरापन एक आम बीमारी है। इसमें रोगी की सुनने की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है या बिल्कुल भी सुनाई नहीं देता है। बहरापन होने से व्यक्ति की सामाजिक और मानसिक परेशानियां भी बढ़ जाती है। बहरापन या हियरिंग लॉस आनुवांशिकता के कारण भी हो सकता है। बहरापन एक या दोनों कानों को प्रभावित कर सकता है।

बहरापन के कारण –

  • उम्र बढ़ना
  • ज्यादा समय शोरगुल में रहना
  • गलत दवाओं का सेवन
  • आनुवांशिक
  • मोबाइल का ज्यादा उपयोग
  • कान संक्रमण
  • कुछ बीमारियों के कारण
  • कान में किसी अवांछित चीज का डालना

बहरापन या हियरिंग लॉस के लक्षण – कम सुनना या बहरेपन का लक्षण बहुत धीरे-धीरे पता चलता है। जिससे इस बीमारी का सही समय पर उपचार नहीं हो पाता है। इसलिए इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करें और समय पर इसका इलाज करा लें।

  • कानों में सीटी की आवाज सुनाई देना
  • कम या ऊंचा सुनना
  • फोन पर बात करने में परेशानी होना
  • शोरगुल में बातचीत समझ न पाना
  • किसी को कही बात दोहराने के लिए कहना
  • तेज आवाज में टीवी या रेडियो सुनना
  • तेज आवाज में बोलना
  • फोन या मोबाइल घंटी, कॉलबेल या पंखे की आवाज सुनाई न देना।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.