इंटरनेट पर निबंध



हाल के कुछ वर्षों में जो सबसे बड़ा आविष्कार माना जाता है, वह इंटरनेट है। इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के सभी लोग आपस में कंप्यूटर के माध्यम से जुड़ चुके हैं। इंटरनेट की सहायता से लोग कोई भी फाइल, फोटो या फिर जरूरी दस्तावेज अपने कंप्यूटर से दूसरे के कंप्यूटर या फिर मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं। इंटरनेट की मदद से ही लोग अपनी बात दुनिया के सभी लोगों तक फैला सकते हैं।

इंटरनेट आज के युग का इतना जरूरी साधन बन चुका है जिसके बिना जीवन कठिन प्रतीत होता है। इंटरनेट के फायदे में सबसे बड़ा फायदा यह है कि लोग कहीं भी बैठे-बैठे अपने कंप्यूटर पर नई-नई जानकारी हासिल कर सकते है। अब उसे किसी जानकारी के लिए पुस्तक ले जाने की जरूरत नहीं है। वह घर बैठे सर्च इंजन की मदद से बहुत सारी जानकारियां इकट्ठा कर सकता है। इंटरनेट में सोशल नेटवर्किंग साइटों की मदद से लोग अपने मित्र, परिजन आदि से जुड़े रहते हैं और फोटो शेयर करते हैं।

इंटरनेट के माध्यम से लोग टिकट बुक कर सकते हैं, यात्रा का प्लान बना सकते हैं, बैंकिंग ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और कई सारे जगह नौकरी भी तलाश कर सकते हैं। इसके माध्यम से लोग घर, किराए का मकान भी ढूंढ सकते हैं और शादी के लिए वर या वधू भी तलाश कर सकते हैं। आज शायद ही कोई ऐसा होगा जो इंटरनेट से अभी तक अछुता होगा।

इंटरनेट के बहुत सारे फायदे हैं, लेकिन साथ में इंटरनेट के बहुत सारे नुकसान भी हैं। जिसमें सबसे बड़ा नुकसान यह है कि बहुत सारे लोग घंटों इंटरनेट पर बेमतलब की चीज देखते रहते हैं। विद्यार्थियों के लिए इंटरनेट कभी-कभी नुकसानदायक भी होता है। कुछ विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई छोड़ कर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपना कीमती वक्त व्यतीत करते हैं। इंटरनेट में इतनी सारी जानकारियां भरी पड़ी है कि लोग जब एक चीज खोजने जाते हैं तो वह कुछ और ही पढ़ने लगते हैं। कई बार इंटरनेट में जो जानकारी मिलता है वह जरूरी नहीं है कि जानकारी सही हो। इसलिए लोगों को इंटरनेट सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए। इंटरनेट का सही तरह से इस्तेमाल करने से फायदा होगा। अगर सही तरह से इस्तेमाल ना किया जाए तो इंटरनेट किसी भी आदमी के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

(word count: 350)

51 Comments

  1. Shashwat upd

    It is incredible,brilliant,impeccable.I have no any praising words for it.

  2. smita sharma

    It is very helpful for me and i got full marks when i was written this article in exam

  3. Sneha Mazumder

    It’s amazing, written in easy language, easy to learn and write, very meaningful. I love it

  4. अमन

    आपका बहुत बहुत शुक्रिया यह निबंध मेरे बहुत काम आया

  5. अनाम

    Thank you sir or mam ,it has helped me a lot thanksssss……..
    💃💃💃💃👍👍👍👍

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.