मोबाइल फोन पर निबंध



मोबाइल फोन आज के जमाने की एक अत्यंत महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। मोबाइल फोन की मदद से लोग किसी भी जगह से किसी से भी बात कर सकते हैं। अब फोन पर बात करने के लिए घरों में लगे हुए टेलीफोन सेट के पास जाने की जरूरत नहीं है। अब लोग अपने पॉकेट में रखे मोबाइल फोन से बात कर सकते हैं।

पहले मोबाइल फोन काफी महंगा हुआ करता था। लेकिन अब काफी सस्ते मोबाइल फोन भी आने लगे हैं। अब मोबाइल फोन इतना सस्ता हो गया है कि लगभग सभी आदमी के पास कम-से-कम एक मोबाइल तो जरूर होता है। मोबाइल सिर्फ बात करने के लिए ही नहीं बल्कि अब आप मोबाइल में इंटरनेट भी चला सकते है। इंटरनेट आने से हम लोगों को कंप्यूटर की जरूरत लगभग कम हो गई है। कुछ अच्छे मोबाइल फोन में लगभग कंप्यूटर के बराबर ही सभी फीचर्स रहते हैं। आप उस मोबाइल फोन से कंप्यूटर के बराबर का काम ले सकते हैं।

अब स्मार्टफोन आ जाने की वजह से लोग अपने मोबाइल में जिस जगह भी जाना हो, वहां का मैप देख सकते हैं और मंजिल कितनी दूर है वह भी पता कर सकते हैं। अब मोबाइल में लाखों एप्स डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। किसी भी तरह के जरूरत के लिए ऐप्स उपलब्ध है। आपको सिर्फ ऐप्स सर्च करना है और उसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना है। इससे फायदा यह होगा कि आपका बहुत सारा काम मोबाइल से हो जाएगा।

मोबाइल के कुछ नुकसान भी है। बहुत सारे स्टूडेंट पढ़ाई पर कम ध्यान देते हैं और मोबाइल पर गेम खेलते रहते है या सोशल नेटवर्किंग साइट्स चलाते रहते हैं। इससे उनका बहुत सारा समय बर्बाद होता है। मोबाइल फोन काफी कम समय में नए-नए फीचर्स के साथ बाजार में आते हैं और लोग उन्हें खरीदने का मन बना लेते हैं। इतनी बार मोबाइल फोन बदलने से कई लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ अपने फायदे के लिए ही करना चाहिए। इसमें ज्यादा समय नष्ट नहीं करना चाहिए और जितना जरूरत हो सिर्फ उतना ही इस्तेमाल करना चाहिए।

(word count: 350)

105 Comments

  1. Shifa

    The essay is so good .
    Children should learn that they should not be attached to mobiles

  2. Thankyou so much. This article and essay makes my work benefitial , attractive and the best thing is that it makes me prepare for my exams. THANKYOU SO MUCH.

    Nihal Malviya (Niluu)

  3. सुगम खत्री

    जो भी इस साइट के निर्माता है मैं उनको अत्यन्त धन्यवाद देना चाहता हु
    क्योंकि इस निबंध ने न केवल मेरे गृहकार्य में वरन मेरे पेपर में महत्व पूर्ण योगदान दिया
    My name is sugam khatri

  4. pranshi aditya

    Its very good . It help me to complete my holiday homework

  5. Garima Dahiya

    Thx for helping me
    😘😘😘😘😘😘😘😘
    Good

  6. Sarita waghmare

    What nice essay!
    It helped me so much
    And I love this essay very much.

  7. Sarita waghmare

    What nice essay!
    👌👌👌👌👌👌💐👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌

  8. Harman kaur say:

    It too Easy easy!l like it so much and thanks for my help!Lt also help me to complete my Holiday homework and increase my knowledge and also help me in my future life! A lot of thanks

  9. Abhijeet Singh

    Nice essay 😊😉👍👌👌👌✌✌✌👏👏👏👏👏👍👍👍

  10. Pragya

    Thanks a lot. It helped me to complete my holidays homework
    😃😃👌👍👍👍👍👍👌👌👌👌👌👌👌✊✊✊✊☺☺😊😊😊

  11. Rana g

    This essay is best it is very helpful for me. 💖✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌👱👱👱👱👱👱👱👱👱👱👱👧👧👧👧👧👧👧👧👧👧😄😄😄😄😄😄😄😄😄

  12. Amisha Sharma

    Thanks….
    It’s a very nice and easy essay.
    It helps for my exams.
    Thank you very much.

  13. Harshada shinde

    It was really good essay.
    Superb,nice and excellent,👌👌👍👍☺️☺️
    😊😊💐💐

  14. Ankita Agrahari says:

    Thanks a lot because it give me a lot of knowledge and I can write fast because of this and I can also completed my holiday homework

  15. Aditya mehra

    Thanks for wonderful essay it help me in my Holiday homework

  16. Lakshay Goel

    It was very easy and good…it helped in my holiday home work

  17. Navpreet

    Very very good essay 👏👏👏😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀👍👍👌👏

  18. Prajakta thavare

    Thanks…. It avery nise and easy essay it help for my exams thank you very much

  19. Hiya Rajput

    It is very nice my teacher was very happy seeing it.

  20. Manyata

    This essay is to easy to write .It helps me to do my holiday homework and ig will also help me in my future ….thank you veryyyyyyy much 👌👌👌👍👍👍👍🌹🌹🌹🌹

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.