घर बैठे पैसा कमाने के 10 आसान तरीके



आप घर बैठे भी आसानी से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।  इसमें बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत भी नहीं पड़ती है और ना ही अधिक पढ़े लिखे होने की जरुरत है।

दस आसान तरीके इस प्रकार हैं –

1 . ट्यूशन पढ़ाना – ट्यूशन पढ़ाना एक बहुत ही आसान काम है, इसमें कोई पैसे की जरुरत नहीं है।

2 . सिलाई करना – आप घर बैठे दूसरे लोगों के कपडे सिलकर काफी पैसा कमा सकते हैं।

3 . जुडो कराटे सीखाना – आप आसपास के बच्चों या बड़ों को जुडो कराटे सीखा कर पैसे कमा सकते हैं।

4 . ब्यूटी पार्लर चलाना – महिलाएं घर बैठे ब्यूटी पार्लर खोलकर काफी पैसे कमा सकती है।  आप खुद भी इसमें  काम कर सकते हैं या किसी और को नौकरी पर रख सकते हैं।

5 . घरेलु व्यापार – महिलाएं अपने घर में कुछ बना सकती है जैसे कि आचार, पापड़, मिठाई इत्यादि।  इसे बनाने के बाद अच्छे दाम में बेच सकते हैं, और मुनाफा कमा सकते हैं।

6 . वेबसाइट बनाना – आप घर बैठे वेबसाइट बनाकर कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिये आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

7. रूम किराये पर लगाना – अगर आपके घर में जरुरत से ज्यादा कमरा है तो आप उस कमरे को किराये पर लगा कर पैसा कमा सकते हैं।

8 . सजावट का सामान बनाना – आप सजावट का सामान बना कर उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

9 . मवेशी पालन – अगर आपके घर में ज्यादा खुला जगह है तो आप मवेशी जैसे कि गाय, भैंस या बकरी पालकर और उसका दूध बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

10 . नर्सरी का व्यापार- आप अपने घर के खुले जगह में या अपने घर के छत पर पौधों की नर्सरी बना कर पौधों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.